उत्तर प्रदेश में गन्ना विकास विभाग ने मुरादाबाद के प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई घूसखोरी के मामले में की है। रिश्वत से संबंधित एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। विभाग ने इसका संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
गन्ना विकास विभाग के मुरादाबाद परिक्षेत्र में तैनात प्रधान सहायक संजय कुमार सिंह को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। इस संबंध में एक वीडियो क्लिप सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। क्लिप की जांच में यह सामने आया कि संजय कुमार सिंह ने सेवानिवृत्ति के देयों के भुगतान की स्वीकृति में रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी, मुरादाबाद से प्राप्त पत्र में ओवर राइटिंग कर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया। ग्रेच्युटी भुगतान से संबंधित प्रकरणों में अनावश्यक विलंब किया। उनके इस कृत्य को उत्तर प्रदेश कर्मचारी आचरण नियमावली, 1956 के नियम-3 का स्पष्ट उल्लंघन है। इस प्रकरण की जांच के लिए जिला गन्ना अधिकारी, लखीमपुर को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

