श्रीनगर। कश्मीर में लगातार बढ़ते चुनावी खुमार के बीच अवामी इत्तेहाद पार्टी के चेयरमैन इंजीनियर रशीद के पुत्र अबरार रशीद ने शुक्रवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) का लाल झंडा कश्मीरियों के खून से सना हुआ है।
अबरार रशीद ने संभाला है प्रचार का जिम्मा
अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद इंजीनियर रशीद घाटी में जगह-जगह नेकां और पीडीपी के खिलाफ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। गला खराब होने के कारण शुक्रवार को चुनावी सभाओं से दूर रहे। इसके चलते उनके पुत्र अबरार रशीद ने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला और जडीबल में पार्टी के उम्मीदवार डॉ. बुरहान बजाज के पक्ष में रैली की।
नेकां पर अबरार ने साधा निशाना
अबरार ने कहा कि आप लोगों ने नेकां, कांग्रेस, पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को आजमाया है। इन्होंने खून खराबे के सिवाय कुछ नहीं दिया। इस लाल झंडे और हल ने हमेशा आप लोगों को धोखा दिया है। यह झंडे यूं ही लाल नहीं हुए हैं, बीते 35 वर्ष के दौरान यहां जो एक लाख कश्मीरी मारे गए हैं, उनके खून से लाल हुए हैं।
पीडीपी ने कश्मीरियों को धोखा दिया- अबरार
अबरार ने पीडीपी को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि कश्मीरियों को सेल्फ रूल का सपना दिखाने वाली इस पार्टी ने 2014 के चुनाव में कश्मीरियों को धोखा दिया। पीडीपी ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई और उसे कश्मीर में लेकर आ गई। नतीजा सबके सामने है।
मेरे पिता इंजीनियर रशीद को भाजपा का एजेंट बताया जा रहा है, लेकिन यहां जो भाजपा के एजेंट हैं, वह कभी जेल नहीं गए। जो पार्टी केंद्र में सत्तासीन है, उसका एजेंट कैसे जेल में हो सकता है।