छिंदवाड़ा: किसानों के मुद्दे पर कांग्रेसियों ने छिंदवाड़ा में अनोखे अंदाज में विरोध जताया है। आंदोलन के दौरान कलेक्टर नहीं मिले तो कांग्रेसियों ने कुत्ते के गले में ज्ञापन बांध दिया। बता दें कि खाद की कमी और किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में कांग्रेसियों द्वारा किसान आंदोलन किया जा रहा था।
क्या है पूरा मामला? जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सांसद नकुलनाथ और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। यूरिया की कमी और किसानों से जुड़े अन्य गंभीर मुद्दों को लेकर आंदोलनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभा स्थल से रैली निकालते हुए बड़ी संख्या में किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए।
किसानों की मांग थी कि उनका ज्ञापन सीधे कलेक्टर को सौंपा जाए। लेकिन लंबे इंतजार के बावजूद जब कलेक्टर वहां नहीं पहुंचे, तो आक्रोशित किसानों ने अनोखे अंदाज़ में विरोध जताया। उन्होंने एक कुत्ते के गले में ज्ञापन लटकाकर उसे प्रतीकात्मक रूप से कलेक्टर को सौंप दिया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर किया पोस्ट मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “मोहन राज में सत्ता के साथ पूरी मशीनरी अहंकार में डूबी है! आज किसानों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस के आंदोलन में छिंदवाडा कलेक्टर ने ज्ञापन लेने आना जरूरी नहीं समझा! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सांसद नकुलनाथ सहित उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने मौके पर “कुत्ते” को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था की अंधेरगर्दी को उजागर किया!”
बता दें कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में आंदोलन का ऐलान किया था। लेकिन जब मौके पर कलेक्टर नहीं मिले तो कांग्रेसियों ने कुत्ते के गले में ही ज्ञापन बांध दिया। अब ये मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।