पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में असम हाईवे पर बुधवार रात हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि उनका आठ वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी जिले के बेहड़ा मुल्तान निवासी रजनीश वर्मा (40 वर्ष) पुत्र रामऔतार व उनकी पत्नी संगीता वर्मा (38 वर्ष) अपने आठ वर्षीय पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित फैक्टरी से ड्यूटी करने के बाद बुधवार रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही वो गजरौला थाना क्षेत्र के पूरनपुर रोड स्थित विनौर गुरुद्वारे के पास पहुंचे, तभी किसी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।