गाजीपुर जिले की शादियाबाद पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315, एक खोखा कारतूस .315 बोर, एक कारतूस और एक पिकअप में रखे गए आठ संरक्षित पशुओं को बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय के मुताबिक पुलिस को गश्त के दौरान हंसराजपुर बाजार के पास एक तेज रफ्तार पिकअप आती दिखाई दी। रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए यूसुफपुर खड़वा की तरफ भागने लगा।
प्रभारी निरीक्षक शादियाबाद ने घटना की जानकारी चौकी प्रभारी हंसराजपुर को देते हुए पीछा करना शुरू किया। सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे के पास खुद को घिरा देख पिकअप चालक ने गोली चला दी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो उसके बायें पैर में लग गई। इससे वह घायल हो गया।
पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी मनिहारी भेजा गया। आरोपी ने अपना नाम दिनेश बिंद ग्राम सहेडी थाना नंदगंज बताया है। पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ जिले में जमानिया, शादियाबाद थाने और चंदौली जिले में मुकदमा दर्ज है।