कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव (40) की गला दबाकर हत्या के बाद शव को बमरौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर फेंक दिया गया था। इससे शव कई टुकड़ों में बंट गया और शिनाख्त न होने के कारण अज्ञात में पोस्टमार्टम भी करा दिया गया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को हत्याकांड का खुलासा किया। वारदात के पीछे अवैध संबंध के शक को कारण बताया गया है।
मामले का मुख्य आरोपी अभी फरार है, जबकि उसकी सास और दोस्त पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। हथिगंहा मोहम्मदपुर गांव निवासी रणधीर यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य थे। वर्तमान में उनकी पत्नी बबली यादव जिला पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि पति रणधीर यादव 22 अगस्त की शाम करीब पांच बजे अपनी स्कॉर्पियो से अकेले कहीं चले गए।
देर रात तक वापस न लौटने पर उन्होंने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत पर एसओजी और नवाबगंज की चार टीमों ने रणधीर की तलाश शुरू की। इस बीच रणधीर की स्कॉर्पियो चित्रकूट में लावारिस हालत में मिली।