शिलांग के भौतिकी शिक्षक राहुल एस. चटर्जी को जेनेवा (स्विट्ज़रलैंड) स्थित यूरोपियन सेंटर फॉर न्यूक्लियर फिजिक्स (CERN) में आयोजित ‘इंटरनेशनल हाई स्कूल टीचर प्रोग्राम’ फैलोशिप के लिए चयनित किया गया है। इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जुलाई माह में होगा।
श्री चटर्जी, शिलांग जेल रोड बॉयज़ हायर सेकेंडरी स्कूल में भौतिकी के सहायक व्याख्याता हैं। वे इस प्रतिष्ठित फैलोशिप के लिए चुने गए भारत के एकमात्र शिक्षक हैं। यह उपलब्धि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के माध्यम से प्राप्त हुई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2009 में उन्हें ‘साइंस टीचर अवॉर्ड’ से राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत (NASI), एनईआर लोकल चैप्टर द्वारा सम्मानित किया गया था। वर्ष 2012 में उन्हें ‘इंटरनेशनल लीडर्स इन एजुकेशन प्रोग्राम’ (ILEP) फैलोशिप भी अमेरिका के लिए प्रदान की गई थी।
CERN के इस वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कुल 35 देशों और छह महाद्वीपों से आए 48 भौतिकी शिक्षक भाग लेंगे।