साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 342 रनों से जीत दर्ज की। इंग्लैंड के लिए इस मैच में जीत के हीरो जो रूट और जैकब बेथेल रहे। इन दोनों की शतकीय पारी के बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाने में कामयाब रही। बेथेल ने 82 गेंदों पर 110 रन तो वहीं जो रूट ने 96 गेंदों पर 100 रन बनाए। बेथेल ने शतक लगाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बेथेल बने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज दरअसल बेथेल ने ये शतक 21 साल और 319 दिनों की उम्र में लगाया है। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में अहमद शहजाद को पीछे छोड़ा है। अहमद शहजाद ने 22 साल और 4 दिन की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केन विलियमसन का नाम है। विलियमसन ने 22 साल और 167 दिन की उम्र में शतक लगाया था।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल: 21 साल 319 दिन अहमद शहजाद: 22 साल 4 दिन केन विलियमसन: 22 साल 167 दिन सैम अयूब: 22 साल 207 दिन सैम अयूब: 22 साल 212 दिन इंग्लैंड के लिए शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने जैकब बेथेल इस बीच, बेथेल इंग्लैंड के लिए वनडे शतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए। इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे युवा शतक लगाने वाले बल्लेबाज डेविड गॉवर थे, जिन्होंने 21 साल और 55 दिन की उम्र में 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी डेविड गॉवर का नाम है। आपको बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह बेथेल का पहला शतक था।
इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका को मिली शर्मनाक हार तीसरे वनडे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20.5 ओवर में 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उन्हें 342 रनों से एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी हार है। वहीं वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए यह दूसरा सबसे लोएस्ट स्कोर है। तीसरा वनडे मैच हारने के बावजूद साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।