Nepal Violence: नेपाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन और हिंसा के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल, प्रधानमंत्री केपी ओली समेत तमाम बड़े नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एयरपोर्ट को परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने काठमांडू आने-जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को सस्पेंड कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि इससे अगर किसी यात्री की यात्रा प्रभावित होती है तो वे इंडिगो की वेबसाइट पर जाकर ऑप्शनल फ्लाइट का विकल्प चुन सकते हैं या रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं।
इंडिगो ने यात्रियों के लिए जारी किया आधिकारिक बयान
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ”हम घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और जल्द से जल्द परिचालन फिर से शुरू करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा सलाह और अपडेट के लिए हमारे आधिकारिक चैनल देखते रहें। हम सामान्य परिचालन की बहाली की आशा करते हैं और आपके धैर्य और समझ के लिए तहे दिल से आभारी हैं।” इंडिगो के अलावा, टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच मंगलवार को दिल्ली से काठमांडू के बीच उड़ान भरने वाली 4 फ्लाइटों को रद्द कर दिया।
एयर इंडिया ने रद्द कीं काठमांडू की 4 फ्लाइट्स
काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंगलवार को अस्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद इंडिगो और नेपाल एयरलाइन ने अपनी-अपनी फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं। एयर इंडिया ने एक बयान में बताया, “काठमांडू में मौजूदा स्थिति को देखते हुए दिल्ली-काठमांडू-दिल्ली रूट पर उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI2231/2232, AI 2219/2220, AI 217/218 और AI 211/212 आज (मंगलवार) के लिए कैंसिल कर दी गईं हैं। एक सूत्र ने बताया कि काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंचने पर परिसर से धुआं निकला देख एयर इंडिया का एक विमान मंगलवार को वापस दिल्ली लौट आया।