जीएसटी रेट में किए गए बदलाव के बाद तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती कर रही हैं। कई कंपनियां 22 सितंबर से नया जीएसटी सिस्टम लागू होने के बाद लाभ देने का ऐलान किया गया है। जबकि महिंद्रा जैसी कुछ कंपनियों ने ग्राहकों को जीएसटी लाभ देना शुरू भी कर दिया है। इसी कड़ी में, आज टाटा मोटर्स की सब्सिडरी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भी अपने ग्राहकों को तत्काल प्रभाव से जीएसटी रेट में कटौती का लाभ देने की घोषणा कर दी। कंपनी ने कहा कि नए जीएसटी सिस्टम से उनकी गाड़ियों की कीमतों में 4.5 लाख रुपये से लेकर 30.4 लाख रुपये तक गिरावट आएगी।
रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी की कीमतों में बड़ी गिरावट
जगुआर लैंड रोवर ने बयान में कहा कि ग्राहकों को रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी की कीमतों में 4.5 लाख रुपये से 30.4 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। जेएलआर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन अम्बा ने कहा, ‘‘लक्जरी गाड़ियों पर जीएसटी को युक्तिसंगत बनाना ग्राहकों और उद्योग दोनों के लिए एक स्वागत योग्य कदम है। ये कदम भारत के लक्जरी कार बाजार में हमारे विश्वास और प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन प्रदान करेगा।’’
लेक्सस की गाड़ियों में आएगी 20.8 लाख रुपये तक की गिरावट
JLR के अलावा, लक्जरी गाड़ियां बनाने वाली टोयोटा की सब्सिडरी कंपनी लेक्सस इंडिया ने भी जीएसटी दरों में की गई कटौती का लाभ देने के लिए अपनी गाड़ियों के दाम घटाने की घोषणा की। लेक्सस इंडिया ने कहा कि उसने अपनी पूरी सीरीज की कीमतों में अधिकतम 20.8 लाख रुपये तक की कमी की है। कंपनी के 6 मॉडल में से सेडान ईएस 300एच की कीमतों में 1.47 लाख रुपये और एसयूवी एलएक्स 500डी के दाम में अधिकतम 20.8 लाख रुपये तक की गिरावट आएगी। लेक्सस इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई कीमतें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से प्रभावी हो जाएंगी।