Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में जारी सियासी संकट के बीच अब इस बात पर विचार चल रहा है कि अंतरिम सरकार में प्रधानमंत्री कौन होगा। सुशीला कार्की का नाम इसमें सबसे आगे चल रहा था लेकिन अब नया संकट सामने आ गया है। सुशीला कार्की के अतंरिम प्रधानमंत्री बनने में एक संवैधानिक अड़चन सामने आ गई है। नेपाल का संविधान यह कहता है कि देश के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायपालिका के अलावा और कोई अन्य पद नहीं ले सकते हैं। राष्ट्रपति और सेना अध्यक्ष के बीच इसी पहलू को लेकर चर्चा जारी है। ऐसे में Gen-Z का एक गुट कुलमन घीसिंग के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश कर रहा है।
जारी है वार्ता
इस बीच यहां यह भी बता दें कि नेपाल में प्रदर्शनकारी Gen-Z समूह के प्रतिनिधि राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल के साथ भद्रकाली स्थित सेना मुख्यालय में अंतरिम सरकार के नेता का नाम तय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। अंतरिम नेता प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की जगह लेंगे, जिन्होंने छात्रों के नेतृत्व वाले हिंसक आंदोलन के बाद मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
नेपाल के लोग कर रहे हैं इंतजार
नेपाल में लोग अब बेसब्री से उस नाम के बारे में जानना चाहते हैं जिसके हाथ में देश की कमान होगी। जानकारी के मुताबिक, नया शासन प्रमुख वह होगा जो एक निश्चित समय सीमा के भीतर नए चुनाव कराएगा। नेपाल में राजनीतिक संकट तब पैदा हो गया जब मंगलवार को भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच ओली ने पीएम पद इस्तीफा दे दिया था। इस बीच नेपाल में सेना कानून-व्यवस्था संभाल रही है।
राष्ट्रपति पौडेल ने क्या कहा?
सियासी संकट के बीच ने नेपाल राष्ट्रपति पौडेल ने कहा, “मैं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, लोकतंत्र की रक्षा करने और संवैधानिक ढांचे के भीतर मौजूदा राजनीतिक गतिरोध से बाहर निकलने का हरसंभव प्रयास कर रहा हूं।’’ उन्होंने सभी पक्षों से समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालने के उनके प्रयासों में विश्वास दिखाने का आह्वान किया। पौडेल ने कहा, “मैं सभी पक्षों से अपील करता हूं कि वो इस बात पर विश्वास रखें कि आंदोलनकारी नागरिकों की मांगों को पूरा करने के लिए समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जा रहा है और संयम के साथ देश में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।”