लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बाल यौन शोषण के दोषी जेफरी एपस्टीन से संबंधों के कारण अमेरिका में ब्रिटिश राजदूत पीटर मैंडेलसन को बृहस्पतिवार को पद से हटा दिया। ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में दिए गए एक बयान में विदेश कार्यालय मंत्री स्टीफन डौटी ने कहा कि यह निर्णय इस सप्ताह मैंडेलसन द्वारा एपस्टीन को भेजे गए ईमेल के सामने आने के बाद लिया गया है।
विदेश कार्यालय ने क्या कहा?
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पीटर मैंडेलसन द्वारा लिखे गए ईमेल में अतिरिक्त जानकारी के मद्देनजर, प्रधानमंत्री ने विदेश सचिव से उन्हें राजदूत के पद से हटाने का अनुरोध किया है।’’ इसने कहा, ‘‘ईमेल से पता चलता है कि जेफरी एपस्टीन के साथ पीटर मैंडेलसन के संबंधों की गहराई और सीमा उनकी नियुक्ति के समय ज्ञात जानकारी से काफी अलग है।’’
काफी गहरे थे मैंडेलसन और एपस्टीन के संबंध
बुधवार को, द सन अखबार ने ईमेल प्रकाशित किए, जिनमें कहा गया था कि मैंडेलसन ने एपस्टीन को 18 महीने की जेल की सजा सुनाए जाने से कुछ समय पहले ‘शीघ्र रिहाई के लिए लड़ने’ के लिए कहा था। डौटी ने कहा कि ईमेल से पता चलता है कि मैंडेलसन और एपस्टीन के बीच संबंध उससे भी गहरे थे जो पिछले साल लेबर पार्टी की चुनावी जीत के बाद वाशिंगटन में राजदूत नियुक्त किए जाने पर पता चली थी। मैंडेलसन ने इस साल फरवरी में अपना पदभार संभाला था।
जेफरी एपस्टीन के बारे में जानें
जेफरी एपस्टीन एक अमेरिकी फाइनेंसर और कुख्यात यौन अपराधी था। एपस्टीन पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप थे। साल 2019 में जेल में ही उसकी संदिग्ध मौत हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया और एपस्टीन के कनेक्शन की बात भी हाल के दिनों में सामने आई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ ने दावा किया था कि मेलानिया एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थीं और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था।