सिविल लाइंस स्थित आरएफसी कार्यालय में बृहस्पतिवार की शाम बरेली के ठेकेदार को स्थानीय ठेकेदारों ने पीट दिया। वीडियो बना रहे ठेकेदार का मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना के बाद सिविल लाइंस थाने पहुंचे दोनों पक्ष में समझौता करा दिया गया। स्थानीय ठेकेदारों ने बाहरी ठेकेदारों के आने पर आपत्ति जताई है।
सिविल लाइंस स्थित आरएफसी कार्यालय में धान क्रय की हैंडलिंग और ट्रांसपोर्ट का ठेका लेने के लिए 50 से अधिक ठेकेदार पहुंचे। यहां मंडल के पांचों जिलों का लाटरी सिस्टम से ठेका होना था। बृहस्पतिवार की दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय ठेकेदारों की बरेली से आए ठेकेदार ऋषभ गुप्ता से कहासुनी हो गई।
आरोप है कि इस दौरान ऋषभ के साथी ठेकेदार बृजेश गुप्ता ने हस्तक्षेप किया तो स्थानीय ठेकेदार के साथ पहुंचे दबंगों ने उसे लात घूसों से पीट दिया। उस समय कार्यालय में आरएफसी अनुभव सिंह मौजूद नहीं थे। दबंगों ने वीडियो बनाने पर बरेली के ठेकेदार का मोबाइल भी तोड़ दिया।
इस बीच कार्यालय में आरएमओ दुर्गेश प्रसाद मौजूद रहे। मारपीट से आहत बरेली के ठेकेदार प्रार्थनापत्र लेकर कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे। लेकिन वह आवास नहीं मिले। घटना की सूचना मिलने के बाद आरएफसी अनुभव सिंह (एमडीए वीसी) ने कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस मामले में बृजेश गुप्ता रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे।

