उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है। पौत्री ने दादी को मारा था। उसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, देर रात प्रेमी के साथ घर में पकड़े जाने पर पौत्री ने दादी परमा देवी (73) की सिलबट्टे से सिर कूंचकर हत्या की थी। पौत्री पहले गुमराह करती रही लेकिन पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की।
पुलिस ने शनिवार को आरोपी पौत्री पल्लवी उर्फ मिनी (21) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी कृष्ण बिहारी की मां परमा देवी गुरुवार की रात आंगन में चारपाई पर सो रहीं थीं।
पौत्री ने पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
पौत्री पल्लवी ने पुलिस को बताया कि सिलबट्टा गिरने की आवाज सुनकर वह कमरे से बाहर आई तो एक व्यक्ति छत के रास्ते भागता दिखा।
खून से लथपथ दादी का शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया था।
पल्लवी ने ही प्रेमी संग मिलकर दादी की हत्या की
जांच में पता चला कि मृतका की पौत्री जेएनएम तृतीय वर्ष की छात्रा पल्लवी ने ही प्रेमी संग मिलकर हत्या की है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पल्लवी ने बताया कि गुरुवार रात रेढ़र थाना क्षेत्र के तोरना गांव निवासी प्रेमी दीपक उससे मिलने आया था।