इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर सोमवार को जाम में पांचाल घाट से पहले एक एंबुलेंस दो घंटे फंसी रही। एंबुलेंस में मौजूद एक घायल महिला ने दम तोड़ दिया। शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर के गांव बहेरिया निवासी महिला को थरिया गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। महिला की बेटी सुरभि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बहेरिया निवासी राजीव कुमार की पत्नी चंद्रवती (45) पुत्र अमन (19), देवेश (8) और बेटी सुरभि (3) के साथ मोपेड से बदायूं के उसावां स्थित अपने मायके पितृपक्ष पर भोज में जा रही थीं। मोपेड अमन चला रहा था। थरिया गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोपेड में टक्कर मार दी। इसमें सुरभि की मौके पर ही मौत हो गई। चंद्रवती और उसके दोनों बेटे घायल हो गए। परिजन घायल महिला को लेकर उपचार के लिए फर्रुखाबाद जा रहे थे, लेकिन इटावा-बरेली नेशनल हाईवे पर जाम में एंबुलेंस फंस गई।
हाथ जोड़ते रहे परिजन, किसी ने नहीं निकलने दी एंबुलेंस
एंबुलेंस में मौजूद चंद्रवती की बहन उपासना ने बताया कि बहन को चोटें अधिक होने की वजह से वह एंबुलेंस में चीखती रहीं, लेकिन पांचाल घाट से पहले एंबुलेंस करीब दो घंटे तक जाम में फंसी रही। उन्होंने कई बार वाहन चालकों के हाथ जोड़े कि एंबुलेंस को निकलने दें, लेकिन किसी ने नहीं सुनी और बहन की एंबुलेंस में ही धीरे-धीरे आवाज थमती गई।

