आगरा-मथुरा हाइवे पर मरियम टॉम्ब के पास फुट ओवरब्रिज पर निलंबित सिपाही का अर्धनग्न शव मिला। लाश के पास ही चूहे मारने की दबा के पैकेट पड़े थे। इनमें से एक पैकेट फटा हुआ था। सूचना मिलने पर घटनास्थल थाना पुलिस पहुंच गईं। पुलिस प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या मान रही है।
मृतक विवेक कुमार बुलंदशहर जिले शिकारपुर के सुजानपुर पूठा के निवासी थे। वर्तमान में सिकंदरा क्षेत्र में अपने दोस्त के पास रह रहे थे। विवेक थाना पिनाहट में तैनात थे। गैर हाजिर रहने पर 28 जून 2025 को उन्हें निलंबित कर दिया गया था। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस लाइन में थी।

