बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव पिंदारी अभय चंद्र में युवक रिंकू ने अपनी चचेरी बहन शिवानी (20) को मामूली विवाद में पीट-पीटकर मार डाला। शिवानी मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत स्थानीय अग्निशमन केंद्र में प्रशिक्षण ले रही थी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पहले ही आरोपी पक्ष घर पर ताला डालकर भाग गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, शिवानी अपनी बहन रीना के साथ बुधवार शाम पांच बजे गांव के बाहर गोशाला से घर लौट रही थी। किसी बात को लेकर शिवानी का उसके चचेरे भाई रिंकू से विवाद हो गया। मामूली विवाद में ही रिंकू ने शिवानी को अपने घर में खींच लिया।
पुलिस ने कराया शव का पोस्टमॉर्टम
रीना ने बताया कि रिंकू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर शिवानी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। उसका आरोप है कि उसने शिवानी को बचाने की कोशिश की तो उसे भी दरांती मारकर घायल कर दिया। बाद में आरोपी व उसके परिजन अंतिम संस्कार का दबाव बनाने लगे, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस आ गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

