महेश भट्ट बॉलीवुड के सबसे चर्चित फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। ‘आशिकी’, ‘सारांश’, ‘जिस्म’ और ‘सड़क’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर महेश भट्ट की निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही। अपने बेबाक और विवादित बयान से जहां उन्होंने कई कॉन्ट्रोवर्सी को जन्म दिया, वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान से भी उनकी शादी काफी विवादों में रही। सोनी राजदान से पहले भी महेश भट्ट का नाम कई अभिनेत्रियों से जुड़ा था, जबकि वह पहले से शादीशुदा थे। महेश भट्ट तब 20 साल के थे, जब उन्होंने लॉरेन ब्राइट यानी किरण भट्ट से शादी की थी। कभी महेश भट्ट, लॉरेन से इतना प्यार करते थे कि उन्हें खून से खत लिखते थे, लेकिन दोनों के रिश्ते का अंत बेहद दर्दनाक रहा।
लॉरेन ब्राइट और महेश भट्ट की लव स्टोरी
महेश भट्ट 14 साल की उम्र में ही एक अनाथ लड़की के प्यार में पड़ गए थे। ये अनाथ लड़की कोई और नहीं बल्कि लॉरेन ब्राइट थीं। कहा जाता है, महेश भट्ट अपने दर्जी के जरिए लॉरेन को खून से खत लिखकर भेजते थे। महेश भट्ट ने अपनी बेटी पूजा भट्ट के पॉडकास्ट में भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए थे और लॉरेन के साथ अपनी लव स्टोरी पर भी चर्चा की थी।
अनाथालय में रहती थीं लॉरेन
महेश भट्ट ने बेटी पूजा भट्ट से बातचीत में बताया था कि उनकी पत्नी लॉरेन यानी किरण भट्ट एक अनाथालय में रहती थीं। लॉरेन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था- ‘मैं तब 16 साल का था और वह 14 साल की, वो एक अनाथालय में रहती थी। उसकी मां के पास इतने पैसे नहीं थी कि उसे बोर्डिंग स्कूल भेज सकें, इसलिए वह अनाथालय में रहती थी। एक दिन मेरी नजर उस पर पड़ी, वो बॉम्बे स्कॉटिश के गेट पर खड़ी थी। वह बेहद खूबसूरत थी और पहली ही नजर में बेहद अट्रैक्टिव लगी। लेकिन, मुझे लगा कि मैं उसके लायक नहीं हूं। इसलिए उससे पहली मुलाकात में ही काफी समय लग गया।’
दर्जी के जरिए हुई मुलाकात
महेश भट्ट आगे कहते हैं- ‘मैं एक दिन हिम्मत करके उसके पास गया और अपने बारे में बाया। मुझे याद है, पहली मुलाकात में मैंने उसे सुपारी ऑफर की थी। मैं उससे मिलकर बहुत प्रभावित हुआ। मैंने एक दर्जी के जरिए उससे मुलाकात का प्लान बनाया, वो स्कूल की ड्रेस सिलता था। मैंने उससे विनती की कि वो मेरा खत लॉरेन तक पहुंचा दे। लेकिन, इसमें बहुत खतरा था क्योंकि अगर वो पकड़ा जाता तो काम से हाथ धो बैठता। लेकिन, वो बहुत अच्छा इंसान था। उसने मेरे खत लॉरेन को दे दिए, मैंने वो खत खून से लिखा था और इसका जवाब भी एक लेटर में ही मिला।’
आशिकी में दिखाई गई लव स्टोरी
कहते हैं महेश भट्ट की फिल्म ‘आशिकी’ में भी उनकी और लॉरेन की ही लव स्टोरी दिखाई गई है। महेश भट्ट ने 20 साल की उम्र में लॉरेन से शादी कर ली थी। दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन, दोनों की हैप्पी मैरिड लाइफ में धीरे-धीरे खटास आने लगी। महेश भट्ट का नाम एक्ट्रेस परवीन बाबी से जुड़ने लगा। एक के बाद एक महेश भट्ट की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं और वो दिन भी आया जब महेश भट्ट ने परवीन के लिए लॉरेन को छोड़ दिआ। हालांकि, एक समय के बाद वह लॉरेन के पास वापस आ गए, लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी लाइफ में सोनी राजदान की एंट्री हुई और दोनों ने 1986 में शादी कर ली हालांकि, महेश भट्ट ने कभी लॉरेन को तलाक नहीं दिया। सोनी राजदान से शादी के लिए उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाया और अशरफ के रूप में सकीना यानी सोनी राजदान से शादी कर ली। 2003 में लॉरेन का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत कैसे हुई, इसकी वजह कभी सामने नहीं आई।

