अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके में आरटीओ ऑफिस के पास 6 अक्तूबर देर रात बिजली के पोल से टकराकर स्कूटी सवार प्रोपर्टी डीलर की मौत हो गई। जिससे परिवार में मातम छा गया।
थाना सासनीगेट अंतर्गत जयगंज निवासी 55 वर्षीय अतुल सक्सेना प्रॉपर्टी डीलर थे। परिवार में पत्नी पूनम, बेटी कृतिका, इशका और बेटा विपल्व हैं। तीनों बच्चे शहर से बाहर नौकरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि 6 अक्तूबर को अतुल सक्सेना प्रॉपर्टी डीलिंग के सिलसिले में नोएडा गए थे। वहां से बस के जरिए सारसौल बस स्टैंड पहुंचे।
फिर यहां से अपनी स्कूटी ली और घर आ रहे थे। रास्ते मे आरटीओ ऑफिस के पास बिजली के पोल से स्कूटी टकरा गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

