ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह आज मंगलवार को आयोजित किया गया। दीक्षांत की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी और मुख्य अतिथि के रूप में फ़िल्म निर्देशक मुजफ्फर अली ने मेधावियों का उत्साह बढ़ाया। इस बार कुल 146 पदकों में 99 छात्राओं और 47 पदक छात्रों मिले।
इससे पहले कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें लैब से लेकर फैकल्टी और एमओयू के बारे में जानकारी दी। इस बार के दीक्षांत के मौके पर सबसे अधिक मेडल पाने वाले रहमाना के पिता फैशन व डिजाइनर हैं। जबकि धर्मेश यादव के पिता किसान हैं। जबकि अर्पूव द्विवेदी के पिता इंजिनियर हैं। इनको तीन-तीन स्वर्ण पदक मिले हैं। इसके अलावा तनु प्रिया को दो स्वर्ण पदक दिए गए। इसके साथ ही इस बार दो नए मेडल डोरी लाल सागर मेमोरियल स्वर्ण पदक और इतिहास में रामपति देवी स्वर्ण पदक भी छात्रों को दिए गए। इसके आलावा समारोह में कुल 1424 डिग्रियां दी गई।

