गया। बिहार की चारों सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। इमामगंज सीट में हुए उपचुनाव में जीतन राम मांझी ने अपनी बहु दीपा मांझी को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्होंने जीत हासिल की है। दीपा ने राजद के रोशन मांझी और जन सुराज के जितेन्द्र कुमार को पटखनी देकर इमामगंज सीट अपने नाम की है।
कौन हैं दीपा मांझी?
दीपा मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु और एनडीए की उम्मीदवार हैं, जिन्होंने इमामगंज विधानसभा सीट में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है। दीपा 4 राउंड तक पीछे चल रही थीं। 5वें राउंड की काउंटिंग में बराबरी की और 6वें से आगे निकल गईं।
RJD और जुनसुराज के प्रत्याशियों को दी मात
इमामगंज सीट से जीत हासिल करने वाली दीपा मांझी पढ़ाई में भी RJD और जुनसुराज के प्रत्याशियों को मात देती हैं। उन्होंने एमए तक की पढ़ाई की है। वहीं RJD और जुनसुराज के प्रत्याशी केवल 12वीं पास हैं।
3 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की मालिक
इमामगंज सीट से विधायक चुनी गईं दीपा मांझी ने चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेफिड में अपनी संपत्ति तीन करोड़ 30 लाख रुपये बताई है।