यूपी के कानपुर जिले में महिला स्टेनो ने कचहरी की छठवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला स्टेनो सीनियर डिवीजन के मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में तैनात थीं। परिवार ने पेशकार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कानपुर में सीनियर डिवीजन सिविल जज अमर प्रताप चौधरी की कोर्ट में तैनात स्टेनो घाटमपुर निवासी नेहा (25) ने शनिवार दोपहर कचहरी की छठवीं मंजिल की छत से कूदकर जान दे दी। उनकी पांच माह पहले ही तैनाती हुई थी। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। सीपी रघुवीर लाल, एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शनिवार दोपहर करीब दो बजे युवती के कूदने से कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई।
खून से लथपथ पड़ी थी युवती
कोर्ट की सुरक्षा में तैनात फोर्स और कोतवाली के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। युवती खून से लथपथ पड़ी थी। उसे उर्सला अस्पताल भिजवाया गया। वहां से हैलट अस्पताल रेफर करने की तैयारी के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।
सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में तैनात स्टेनो थी नेहा
करीब एक घंटे के बाद पता चला कि युवती सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट में तैनात स्टेनो नेहा हैं। एसीपी कोतवाली आकांक्षा पांडेय ने अन्य कर्मचारियों से जानकारी हासिल की। नेहा के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों ने कोर्ट के पेशकार पर बिना वजह डांटने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि कोर्ट स्टेनो बर्रा बाईपास पर शनिदेव मंदिर के पास किराये पर रहती थीं। उनके पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं जबकि भाई भानु प्रताप इटावा में सब इंस्पेक्टर है। पेशकार जूही निवासी राकेश कुमार कमल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लिफ्ट से छत पर पहुंची थीं नेहा भीड़ में कर्मचारियों ने पहचाना
सीनियर डिवीजन सिविल जज की कोर्ट ग्राउंड फ्लोर पर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि नेहा लिफ्ट के सहारे छत पर पहुंची थीं। पहली से लेकर पांचवीं मंजिल तक परिसर बंद है। छठवीं मंजिल पर कोर्ट की फाइलों की स्कैनिंग की जा रही है।

