मथुरा के थाना मांट के गांव नसीटी में ग्रह कलेश के चलते संदिग्ध परिस्थितियों में नौ माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई। सूचना पाए पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बुधवार को थाना मांट के गांव नसीटी में ग्रह कलेश के चलते नौ माह की गर्भवती पूजा पत्नी उमेश कुमार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मायके वालों को सूचना दी।
मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मायके जाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली है। तहसील मांट से प्रशासन को भी सूचना दी गई। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

