मुरादाबाद रेल मंडल के मुरादाबाद-लखनऊ रेल लाइन पर रेलवे ने दो लेन के आरओबी और एफओबी बनाने का निर्णय लिया है। मंडल के रामपुर जिले के मिलक-पटवाई के बीच बनने वाले बनाए जाने वाले आरओबी और एफओबी का प्रस्ताव रेल अफसरों ने रेल मंत्रालय को भेज दिया है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मुरादाबाद-लखनऊ पर रामपुर जिले की तहसील मिलक के अंतर्गत आने वाले मिलक-पटवाई रोड के बीच मिलक यार्ड में लेवल क्रॉसिंग संख्या 386/सी के स्थान पर डबल लेन रोड ओवरब्रिज (आरओबी) और लेवल क्रॉसिंग संख्या 385/बी के स्थान पर 3 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण प्रस्तावित हैं।
यह परियोजना रेलवे 26.7854 करोड़ और राज्य 79.3648 करोड़ की मिली-जुली परियोजना है। जिसकी कुल लागत 106.1502 करोड़ रुपये आएगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि इस निर्माण कार्य का उद्देश्य लेवल क्रॉसिंग को हटाकर यातायात को सुगम बनाना है।
आरओबी के निर्माण से शाहबाद से आने वाला यातायात सीधे दिल्ली लखनऊ हाईवे पर जुड़ जाएगा जिससे मिलक-पटवाई मार्ग, मंडी और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन करने वाले किसानों और ग्रामीणों को विशेष रूप से लाभ होगा।

