उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। दो मासूम बच्चियां खेलते समय पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गईं। तकरीबन 12 घंटे के रेस्क्यू के बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव गड्ढे से निकाले।
जानकारी के अनुसार, डिबाई कोतवाली इलाके के गांव देवी का नगला में शनिवार को ईंट भट्ठे के नजदीक खेत में पानी के गहरे गड्ढे के पास दो बच्चियां खेल रही थीं। दोनों बच्चियां खेलते-खेलते गड्ढे में डूब गईं।
करीब 12 घंटे तक रेस्क्यू चलाकर दोनों बच्चियों के शव गड्ढे से निकाले गए। बच्चियों के शव गड्ढे से निकलते ही बच्चियों के परिवारों में कोहराम मच गया। मृतक बच्चियों की शिनाख्त 5 वर्षीय मासूम डिंपल और 7 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है।
पंचायतनामा की करवाई के बाद बच्चियों के शव पोस्टमार्टम को भेज दिए गए। दोनों बहनें चचेरी थीं।

