नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र हंगामे और शोरगुल के बीच जारी है। विपक्ष सरकार को अदाणी और संभल जैसे मुद्दों पर घेर रहा है तो सरकार ने विपक्ष को राहुल गांधी और जॉर्ज सोरेस से जुड़ मामलों के जरिए घेरना शुरू किया है।
राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर बवाल
इस बीच राज्यसभा में नोटों की गड्डियां मिलने पर हंगामा हो गया है। ये गड्डियां गुरुवार को कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से मिली हैं। कार्यवाही के बाद सदन की जांच के दौरान ये गड्डियां मिलीं। इसकी जांच की मांग की जा रही है।
इस मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा जारी है। भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने कहा कि यह घटना सामान्य नहीं है और ये सदन की गरिमा पर चोट है। सभापति ने घटना की जांच कराने की बात कही है।
सभापति ने बताया कि नोटों की गड्डियां सीट नंबर 222 पर मिली हैं, जो फिलहाल कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी के नाम पर आवंटित है। कांग्रेस सांसद और सदन में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति द्वारा इसे किसी एक पार्टी से जोड़ने पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि जब घटना की जांच होगी तो उसमें साफ होगा कि कौन दोषी है, लेकिन अभी किसी पर सीधे आरोप लगाना सही नहीं है। इस पर सभापति ने कहा कि उन्होंने सिर्फ सीट नंबर की जानकारी दी है और इसे किसी पार्टी विशेष से नहीं जोड़ा है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने किया इनकार
वहीं आरोपों से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने इनकार किया है। उन्होंने कहा कि सदन में मिले पैसे उनके नहीं है और वे सदन में सिर्फ 500 का नोट लेकर गए थे।