बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र के महलीपुर गांव निवासी चंदन राजभर के हत्यारोपी अभिमन्यु राजभर को पुलिस ने 24 घंटे में मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अभिमन्यु अपने भाई व साले के साथ मिलकर चंदन की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने इसके पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि रविवार की रात घोघाचट्टी से बड़ागांव जाने वाले मार्ग के पास मनियर थाना पुलिस टीम रात्रि गश्त व चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक संदिग्ध मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश बिना रुके मोटर साइकिल पीछे घुमाकर भागने का प्रयास किया।
थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो बदमाश ने पुलिस से खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पूछताछ में पता चला कि घायल बदमाश अभिनन्दन राजभर महलीपुर निवासी है, जो अपने भाई रघुनन्दन और उसके साले राजू राजभर के साथ मिलकर शनिवार की रात्रि में महलीपुर में चन्दन राजभर की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है।

