पिकअप के पास खड़े चालक को दिल्ली से सुल्तानपुर जा रहे बाइक चालक ने सोमवार सुबह दस बजे के करीब रनवा गांव के पास टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। बाइक चालक घायल हो गया। दिल्ली थाना अलीपुर मोहल्ला अमीदपुर निवासी अंकुर (30) पुत्र पीतम परचून का सामान लाद कर लखनऊ जा रहा था जिसके साथ में कार्तिक (15) भी था। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे थाना तालग्राम के रनवा गांव के पास ऐलो लाइन पर पिकअप खड़ी कर शीशा साफ कर रहा था।
तभी पिकअप के पास खड़े चालक को बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक को सुल्तानपुर थाना लंभुआ गांव बरसडा सकवा निवासी शनि उपाध्यक्ष चला रहा था। हादसे में चालक और बाइक सवार घायल हो गए। यूपीडा सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया और एटलस गश्त दल सुपरवाइजर राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया। जहां पिकअप चालक अंकुर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई।

