पीलीभीत जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में बेहतर काम करने वाले बीएलओ को प्रोत्साहित किया जाएगा। सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का काम पूरा करने वाले बीएलओ को जिला प्रशासन की ओर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी, चूका बीच पर लंच, मूवी टिकट और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
जिले में चार नवंबर से चार दिसंबर तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। इसके लिए 1522 बीएलओ तैनात किए गए हैं। पर्यवेक्षण में 52 जिला स्तरीय अधिकारियों को लगाया है। मतदाताओें को गणना प्रपत्र वितरित और भरवाए जा रहे हैं। इन प्रपत्रों को डिजिटल रूप में अपलोड भी किया जा रहा है। विवरण को निर्धारित समयावधि में डिजिटाइजेशन करने को लेकर जिला प्रशासन ने बीएलओ को प्रोत्साहित करने को नई योजना बनाई है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रसून द्विवेदी ने बताया कि एसआईआर अभियान में सर्वाधिक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रथम बीएलओ को परिवार सहित जंगल सफारी का मौका मिलेगा। चूका बीच पर परिवार सहित लंच, मूवी टिकट दिया जाएगा।

