मुरादाबाद में एटीएम लूटकांड में पुलिस ने कुछ बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की है। इसके अलावा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और नूंह में दबिश दी गई है। एक बदमाश के दो करीबियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल के पास से एटीएम उखाड़ ले जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को पीएनबी के कर्मचारियों से पूछताछ की। जांच के लिए डीवीआर जब्त कर ली। बदमाशों की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीमों ने दिल्ली और हरियाणा के नूंह में दबिश दीं।
वहीं मुरादाबाद के एक बदमाश के दो करीबियों को पुलिस ने उठाया है। जांच में पुलिस को चार संदिग्ध मोबाइल नंबर भी मिले हैं। दिल्ली रोड पर लोकोशेड पुल के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम सोमवार की रात करीब तीन बजे तीन बदमाश उखाड़ ले गए।
सात लाख रुपये निकालने के बाद बदमाश क्षतिग्रस्त मशीन अमरोहा जिले के रजबपुर क्षेत्र में फेंक गए। इस मामले में बुधवार को पुलिस की टीम बैंक पहुंची। जहां बैंककर्मियों से पूछताछ की गई। पुलिस ने बैंक के डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है।
इसके बाद पुलिस की तीन टीमें दिल्ली और हरियाणा के नूंह के लिए रवाना हो गईं। पुलिस को शक है कि वारदात को हरियाणा प्रांत के नूंह गिरोह ने अंजाम दिया है। टीमों ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और नूंह में कई स्थानों पर दबिश दीं हैं। दूसरी ओर बदमाशों की शिनाख्त करने के लिए मुरादाबाद से लेकर अमरोहा तक के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला है।
इसके अलावा एटीएम लूट की पूर्व की वारदातों में शामिल रहे मुरादाबाद के एक बदमाश के दो करीबियों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया है। वहीं जांच में चार संदिग्ध मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस इन नंबरों की निगरानी कर रही है।

