नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 में हर दिन तमाशे हो रहे हैं। पॉजिशन हासिल करने के लिए सभी घरवाले दोस्ती की भी बलिदानी देने के लिए तैयार बैठे हैं।
बिग बॉस 18 के हालिया एपिसोड में टाइम गॉड बनने के लिए खूब हंगामा हुआ और अब एक कंटेस्टेंट के बाहर होने की भी खबर सामने आई है।बिग बॉस में इस हफ्ते कुल 7 कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया गया था जिसमें, विवियन डीसेना, चाहत पांडे, रजत दलाल, कशिश कपूर, सारा अरफीन खान, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा शामिल हैं।
टाइम गॉड चुम दारंग ने टाइम गॉड बनते ही इन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से चाहत पांडे को सेफ कर लिया था। अब बाकी 6 में से एक का पत्ता साफ हो गया है।
यह कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट
शो से जिस कंटेस्टेंट को बाहर किया गया है, वो पिछले कुछ दिनों से बहुत एक्टिव हैं। यहां तक कि उनके चलते करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच भी लड़ाई हो गई थी। हम बात कर रहे हैं लाइफ कोच अरफीन खान की पत्नी सारा अरफीन खान की।
बिग बॉस खबरी के मुताबिक, सारा अरफीन बिग बॉस से एलिमिनेट हो चुकी हैं। हालांकि, मेकर्स की तरफ से इसकी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
करणवीर मेहरा पर लगाया था आरोप
टाइम गॉड टास्क में सारा अरफीन खान ने अपना आपा खो दिया था। टास्क के दौरान उन्होंने अविनाश मिश्रा और चुम दारंग के साथ धक्का-मुक्की की थी, जिसके चलते दोनों गिर गए थे।
बाद में उन्होंने करणवीर मेहरा पर धक्का देने का आरोप लगाया था और रोते हुए विवियन से शिकायत की थी। इस बात पर विवियन और करण का झगड़ा भी हो गया था। इस पर एक्टर ने कहा था कि वह घर से बेघर होने के लिए तैयार हैं।
अब सारा को करण संग झगड़े की वजह से निकाला गया या घरवालों की वोटिंग की वजह से या फिर जनता की वोटिंग से बाहर निकाला गया है, यह आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।