अलीगढ़ महानगर के देहली गेट इलाके से 2 दिसंबर को गायब हुई किशोरी के पिता उस समय घबरा गए। जब उनके पास एक कॉल आई कि तुम्हारी बेटी मेरे पास है, उसे भूल जाओ…। यह कहकर फोन काट दिया गया। इतना सुनते ही पिता थाने पहुंच गए। मामले में पुलिस को जानकारी दी। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्जकर ली गई है। साथ में जिस नंबर से कॉल आया था, उसे सर्विलांस की मदद से खोजा जा रहा है।
पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी मंगलवार से गायब है। दिन भर बेटी के गायब रहने पर उसे तलाशा जा रहा था। तभी शाम को पिता के नंबर पर अंजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने यह कहकर फोन काट दिया कि तुम्हारी लडक़ी मेरे पास है। उसे हमेशा के लिए भूल जाओ।
इसके बाद से पूरा परिवार दहशत में है। बाद में उसकी सहेलियों से भी जानकारी करने का प्रयास किया। मगर कोई मदद नहीं मिली। देहली गेट इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के अनुसार सर्विलांस के साथ-साथ सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है। जल्द किशोरी का सुराग लगा लिया जाएगा।

