खेल को भले ही खेल भावना से निष्पक्ष होकर खेलने की सीख दी जाती हो, मगर इसे शनिवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के दौरान इसे हवा में उड़ा दिया गया। बरेली के स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता के दौरान शौचालय में कई सिरिंज व इस्तेमाल इंजेक्शन की खाली वॉयल बिखरी मिलीं। इनमें से कई को देखकर लग रहा था कि इन्हें हाल ही में इस्तेमाल किया गया है। इसको लेकर डोपिंग की आशंका गहराई हुई है।
शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में 550 से अधिक खिलाड़ी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। प्रतियोगिता के बीच जब कुछ लोगों ने मैदान पर बने शौचालय का उपयोग करना चाहा, तो वहां अंदर और बाहर इस्तेमाल की गईं ढेरों सिरिंज बिखरी मिलीं। स्टेरॉयड लेने के लिए खिलाड़ी इसी सिरिंज का इस्तेमाल करते हैं।
इंजेक्शन के खाली बॉयल भी पड़े थे। कई सिरिंज व खाली वॉयल को देखकर लग रहा था कि इनका हाल ही में इस्तेमाल किया गया है। इससे साफ है कि प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। ये धोखाधड़ी होने के साथ ही युवा खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।

