एसआईआर समीक्षा के बहाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंडल में 2027 की चुनावी जमीन तैयार करने में जुट गए। उन्होंने पार्टी के नेताओं को माइक्रो मैनेजमेंट का मंत्र दिया। सोमवार को सर्किट हाउस में हुई समीक्षा बैठक में पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के मद्देनजर एसआईआर में लापरवाही नहीं बरतने की नसीहत दी।
कार्यकर्ताओं को वहीं काम दिया तो आगामी चुनाव के लिए जरूरी है। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अभी से 2027 के लिए चुनावी मोड पर हैं। मुख्यमंत्री ने एसआईआर समीक्षा के दौरान विपक्षी दलों के जन प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया। बैठक में सिर्फ पार्टी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने एसआईआर के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए आवश्यक योजनाओं को लागू कराने की जिम्मेदारी सौंप दी। अधिकारियों को भी विकास परियोजनाओं को तेज करने के निर्देश दिए। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री ने 2027 के चुनावी जमीन को तैयार करना शुरू कर दिया है।
विपक्षी दल सपा और कांग्रेस अभी एसआईआर में व्यस्त हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों का एक बड़ा वोट बैंक खड़ा करने में जुट गए हैं। इस बात का संकेत उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी इशारों में दे दिया है।

