प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने जा रहे सनातन के सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ मेला में फिल्मी सितारों का जमघट लगेगा। प्रयागराज की धरती से निकलकर वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले बिग बी के नाम से मशहूर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी संगम में डुबकी लगाएंगे।
इसको लेकर बड़ा दावा किया गया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन प्रयागराज में कमला नेहरू मार्ग पर प्रस्तावित हरिवंश राय बच्चन विद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। प्रयागराज संगम में डुबकी लगाने आने के दौरान ही स्कूल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने की चर्चा है।
दरअसल, हरिवंश राय बच्चन स्कूल का निर्माण केपी ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन के पिता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व प्रवक्ता कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की स्मृति में उनके नाम से इंग्लिश मीडियम इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसी का भूमि पूजन होना है।
ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण
भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन को केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. सुशील सिंह की ओर से आमंत्रण भेजा गया है। ट्रस्ट के प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने फोन पर डॉ. सुशील सिंह को कार्यक्रम में आने की सहमति दी है। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
माना जा रहा है कि बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय समेत परिवार के अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, वे संगम में महाकुंभ के दौरान डुबकी भी लगा सकते हैं।