Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। पिछले एक दशक में ये दोनों खिलाड़ी टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। इन खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और मुश्किल परिस्थितियों से टीम को निकाला है। इन प्लेयर्स के पास क्रीज पर टिकने की गजब काबिलियत मौजूद है।
रोहित शर्मा ने साल 2025 में ठोके दो शतक
रोहित शर्मा ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वह पहले ही संन्यास ले चुके थे। इसी वजह से उनका फोकस वनडे क्रिकेट पर रहा। उन्होंने साल 2025 में कुल 14 वनडे मुकाबले खेले और इस दौरान उनके बल्ले से 650 रन निकले, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे। उनका हाईएस्ट स्कोर 121 रन रहा। रोहित ने फरवरी 2025 में पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और 119 रनों की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2025 में शतक जड़ा था। इन दोनों मैचों में उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई थी।
विराट कोहली ने साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में खेला सिर्फ एक मैच
दूसरी तरफ विराट कोहली ने साल 2025 में अपना पहला मैच टेस्ट फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने कुल 23 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। फिर उन्होंने पूरे साल वनडे क्रिकेट में अच्छा किया। साल 2025 में कोहली ने कुल 14 (13 वनडे और एक टेस्ट) मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले से 674 रन निकले। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक ठोके।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में किया कमाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का एक अलग ही रूप देखने को मिला और उन्होंने रनों की बरसात कर दी। पहले मुकाबले में कोहली ने 135 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे वनडे में भी उनकी दमदार फॉर्म जारी रही और 102 रनों की पारी खेली। इसके बाद तीसरे वनडे में उन्होंने 65 रन बनाए। पूरी सीरीज में उनके बल्ले से कुल 302 रन निकले और इसी के साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी मिला।

