सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग पर लसड़ा गांव के पास बृहस्पतिवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। चारों युवक मिर्जापुर के राजगढ़ के निवासी थे। वह जन्मदिन मनाने रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र स्थित ननिहाल आए थे।
कैसे हुआ हादसा
मिर्जापुर के राजगढ़ निवासी रमेश शर्मा का पुत्र रवि (24) मुंबई में रहकर काम करता था। दो दिन पहले वह घर आया था। बृहस्पतिवार को उसके छोटे भाई मनीष (22) का जन्मदिन था। मनीष रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कुसुम्हा स्थित ननिहाल में रहता था। उसका जन्मदिन मनाने के लिए रवि, अपने चचेरे भाई अविनाश (19) और रिश्तेदार राजगढ़ के ही दरबान निवासी शुभम (18) को लेकर बाइक से कुसुम्हा आया। यहां से मनीष को लेकर चारों एक ही बाइक से राजगढ़ लौट रहे थे।
लसड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़ी बांस लदे ट्रैक्टर- ट्राली में उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में चारों युवक गंभीर रूप से घायल हुए। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से सभी को मेडिकल कॉलेज लोढ़ी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने रवि, मनीष और शुभम को मृत घोषित कर दिया।
अविनाश की हालत गंभीर देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि तीन युवकों की हादसे में मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

