सादाबाद के ऊंचागांव में खनन स्थल से मिट्टी उठाकर ले जा रहीं कुछ महिलाओं के पीछे चालक ने जेसीबी दौड़ा दी, जिससे जेसीबी की चपेट में आकर एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई व अन्य कई महिलाएं जख्मी हो गईं।
आरोप है कि किशोरी को कुचलने का प्रयास किया गया। घायल महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी पर ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक, गांव ऊंचागांव में अनुमति के तहत मिट्टी का खनन चल रहा था। कुछ महिलाएं खनन स्थल से मिट्टी उठाकर ले जा रही थीं। इससे नाराज जेसीबी चालक ने उनके पीछे जेसीबी को दौड़ा दिया।
जेसीबी के पंजे की चपेट में आने से कुछ महिलाएं गिर गईं। घटना में खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि भूरी व मुन्नी व एक छोटी बच्ची सहित अन्य महिलाएं भी जख्मी हो गईं। मौके पर काफी भीड़ जुट गई। चालक जेसीबी को लेकर मौके से भाग गया, लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ लिया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को कब्जे में ले लिया।
कुछ ग्रामीणों का आरोप था कि अनुमति से अधिक अवैध रूप से खनन किया जा रहा है। एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि मामले की जांच टीम भेजकर कराई गई है। अगर खनन अवैध पाया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

