Delhi New Year traffic advisory: दिल्ली में नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर 2025 को जमकर जश्न मनाए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कनॉट प्लेस और आसपास के इलाकों में लाखों लोग जश्न मनाने पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कनॉट प्लेस के आसपास स्पेशल ट्रैफिक व्यवस्था की है। 31 दिसंबर की शाम 7 बजे से लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन खत्म होने तक कनॉट प्लेस और उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक पर कड़ी पाबंदियां रहेंगी। यह व्यवस्था सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगी।
शाम 7 बजे के बाद कनॉट प्लेस जाने पर रोक
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे से कोई भी वाहन कनॉट प्लेस की तरफ नहीं जा सकेगा। ये रोक निम्नलिखित जगहों से आगे लागू होगी:
मंडी हाउस राउंडअबाउट बंगाली मार्केट राउंडअबाउट रंजीत सिंह फ्लाईओवर का उत्तरी छोर मिंटो रोड-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग चेम्सफोर्ड रोड के पास मुंजे चौक (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) आर.के. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग गोल मार्केट राउंडअबाउट जी.पी.ओ. राउंडअबाउट, नई दिल्ली पटेल चौक कस्तूरबा गांधी रोड-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग जय सिंह रोड-बंगला साहिब लेन विंडसर प्लेस राउंडअबाउट कनॉट प्लेस के इनर, मिडल या आउटर सर्कल में बिना वैध पास के किसी भी वाहन को जाने की इजाजत नहीं होगी।
सिर्फ इन जगहों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था कनॉट प्लेस के आसपास पार्किंग की जगह सीमित है, इसलिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ही गाड़ियों की पार्किंग कराई जाएगी। गलत जगह पार्क करने वाले वाहनों को टो कर लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी। पार्किंग के लिए तय जगहें इस प्रकार हैं:
गोल डाक खाना के पास: (क) काली बाड़ी मार्ग, (ख) पं. पंत मार्ग, (ग) भाई वीर सिंह मार्ग पटेल चौक के पास: रकाब गंज रोड के पीछे ऑल इंडिया रेडियो के पास मंडी हाउस के पास: कॉपरनिकस मार्ग से बड़ौदा हाउस तक मिंटो रोड के पास: दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड इलाके में पंचकुइयां रोड के पास: आर.के. आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड की तरफ पहाड़ गंज की ओर के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग के पास: कोपरनिकस लेन के साथ-साथ के.जी. मार्ग से सी-हेक्सागन की तरफ बंगाली मार्केट राउंडअबाउट के पास: बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर विंडसर प्लेस के पास: राजेंद्र प्रसाद रोड, रायसीना रोड गोल मार्केट के पास: पेशवा रोड, भाई वीर सिंह मार्ग के साथ सर्विस रोड और आर.के. आश्रम रोड बूटा सिंह राउंडअबाउट के पास: जंतर मंतर रोड, रायसीना रोड नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए खास सलाह दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री रानी झांसी रोड, मंदिर मार्ग, देशबंधु गुप्ता रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। कनॉट प्लेस से चेल्म्सफोर्ड रोड की एंट्री बंद रहेगी। वहीं, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इस व्यवस्था का कोई असर नहीं पड़ेगा।
उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम के लिए वैकल्पिक रास्ते ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम की यात्रा के लिए रिंग रोड, मथुरा रोड, भैरो रोड, मदर टेरेसा क्रिसेंट जैसे वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। उत्तर से दक्षिण या दक्षिण से उत्तर जाने वाले लोगों को इन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है:
रिंग रोड से आईएसबीटी से आश्रम तक दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से आश्रम तक या इससे उल्टा आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और आगे रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड वहीं, पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व जाने वाले लोगों को रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आर.एम.एल. राउंडअबाउट, पार्क स्ट्रीट और शंकर रोड का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
इंडिया गेट पर 31 दिसंबर के लिए खास इंतजाम इंडिया गेट और उसके आसपास भी ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। अगर पैदल चलने वालों की भीड़ ज्यादा हुई तो वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट इलाके में जाने नहीं दिया जाएगा। उन्हें इन जगहों से डायवर्ट किया जाएगा:
क्यू-पॉइंट एम.एल.एन.पी. राउंडअबाउट सुनेहरी मस्जिद राउंडअबाउट मन सिंह रोड-जनपथ राउंडअबाउट राजपथ-रफी मार्ग विंडसर प्लेस राउंडअबाउट राजेंद्र प्रसाद रोड-जनपथ राउंडअबाउट के.जी. मार्ग-फिरोजशाह रोड मंडी हाउस राउंडअबाउट डब्ल्यू-पॉइंट मथुरा रोड-पुराना किला रोड मथुरा रोड-शेर शाह रोड सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पांडारा रोड इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह कम है, इसलिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। साथ ही दिल्ली चिड़ियाघर में भीड़ होने से मथुरा रोड पर जाम लग सकता है, इसलिए भैरों रोड/मथुरा रोड से हजरत निजामुद्दीन से प्रगति मैदान तक जाने से बचने को कहा गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की ये अपील दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बेवजह इन इलाकों में जाने से बचें, ज्यादा से ज्यादा मेट्रो और सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। किसी भी जानकारी के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https://traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https://www.facebook.com/dtptraffic, ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https://www.instagram.com/dtptraffic, व्हाट्सएप नंबर 8750871493 और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 पर संपर्क करने को कहा गया है।

