ठंड और कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेन लगातार लेट हो रही है। यात्रियों को कई घंटे रेलवे प्लेटफार्म पर सर्दी में बैठकर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा रहा है। मंगलवार को 19 ट्रेन लेट रही। अवध एक्सप्रेस सात और एनईडी-एसजीएनआर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5. 25 घंटे लेट रही।
आगरा कैंट स्टेशन पर एसबीसी-एनजेडएम राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटा 6 मिनट और गोडवाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटा 34 मिनट देरी से पहुंची। तेलंगाना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 45 मिनट, पीएनबीई-कोटा एक्सप्रेस 2 घंटा 57 मिनट, रानी कमलापति-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटा 54 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 5 घंटा 17 मिनट, प्रयागराज-लालगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 22 मिनट लेट रही।
वहीं सबसे महाकौशल एक्सप्रेस 4 घंटा 7 मिनट, सीएसएमटी-एनजेडएम राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटा 40 मिनट और उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटा 3 मिनट सबसे अधिक लेट हुई। इसके अलावा महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटा 9 मिनट, सचखंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटा 55 मिनट, केरला सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 घंटा 12 मिनट और आगरा फोर्ट पर मरुधर एक्सप्रेस 3 घंटा 4 मिनट देरी से पहुंची।
रेल मंडल आगरा के जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों के समय में बदलाव हो रहा है। कई ट्रेन घंटों देरी से चल रही हैं। ट्रेनों के समय बदलाव की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है। यात्री स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन के समय की जानकारी अवश्य कर लें।

