दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। परियोजना की जद में आए भवनों की रजिस्ट्री और ध्वस्तीकरण का काम अब रोजाना की गति से आगे बढ़ेगा। इसी सप्ताह से दालमंडी में रोजाना एक भवन को तोड़ा जाएगा। नई सड़क से चौक थाने तक 650 मीटर लंबी दालमंडी गली को 17.5 मीटर (करीब 60 फुट) चौड़ा किया जाएगा। 60 भवनों के दस्तावेज प्रशासन के पास पहुंच गए हैं।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के अनुसार अब तक 60 भवनों के कागजात प्रशासन को मिल चुके हैं, जबकि 29 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। चौक थाने में बने अस्थायी कैंप कार्यालय में लगातार भवन मालिक रजिस्ट्री कराने पहुंच रहे हैं।
रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित भवनों का ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है। शनिवार को सीएम योगी ने अफसरों के साथ शहर के विकास कार्यों की जानकारी ली थी। इस दौरान उन्होंने रोपवे परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली और दालमंडी सड़क चौड़ीकरण को लेकर भी चर्चा की।

