एटा में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूरे परिवार को खत्म करने वाला कोई और नहीं, बल्कि बेटी ही निकला। उसने माता-पिता, पत्नी और बेटी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात को स्वीकार किया है। दोपहर में डीआईजी अलीगढ़ रेंज औपचारिक रूप से घटना का खुलासा करेंगे।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कमल सिंह ने इस हत्याकांड को दहेज के लिए मांगी गई रकम के लिए अंजाम दिया। तीन दिन पूर्व उसका मां से विवाद हुआ था। उसने अपनी मां से बेटी ज्योति के विवाह में दहेज देने के लिए कुछ रकम मांगी थी। मां ने देने से मना कर दिया, जिसके बाद घर में झगड़ा हो गया था।
उधर मंगलवार सुबह एक साथ चार लाशें पहुंची, तो देखने वालों के आंसू भी छलक पड़े। भूतेश्वर पर चारों शव एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मोहल्ले के अलावा रिश्तेदारों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड भी मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय के साथ कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
ये हुई थी घटना
एटा के गांव नगला प्रेमी में एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) व श्यामा देवी (65), पुत्रवधू रत्ना देवी (48) और पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। हत्या के समय यही चारों लोग घर में मौजूद थे। हत्यारे ने घर में घुसने के बाद ईंट से सभी के सिर-चेहरे पर वार कर वारदात को अंजाम दिया था।

