स्कूल के क्लासरूम में घुसा 15 फीट लंबा किंग कोबरा, मचा हड़कंप, पकड़ने में छूटा पसीना

2 Min Read
स्कूल के क्लासरूम में घुसा 15 फीट लंबा किंग कोबरा, मचा हड़कंप, पकड़ने में छूटा पसीना

ओडिशा के गजपति जिले के रायगड़ा ब्लॉक में स्थित SSD हायर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार शाम एक बेहद खतरनाक और विशालकाय किंग कोबरा सांप पकड़ा गया। इस सांप की लंबाई लगभग 15 फीट बताई जा रही है।

यह रेस्क्यू ऑपरेशन गंजाम ज़िले के चिकीटी की स्नेक हेल्पलाइन टीम ने किया।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यह किंग कोबरा स्कूल परिसर में घूम रहा था, लेकिन उसे कोई पकड़ नहीं पा रहा था। अचानक जब यह सांप सीधे छठी कक्षा के क्लासरूम में घुस गया, तब स्कूल स्टाफ ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत दरवाजा बंद कर दिया, जिससे सांप बाहर न निकल सके। स्कूल प्रशासन ने तुरंत स्नेक हेल्पलाइन को सूचना दी। इसके बाद लगभग तीन घंटे तक सांप उसी कमरे में बंद रहा।

कोबरा को किया गया रेस्क्यू 

सूचना मिलते ही गंजाम ज़िले से रामचंद्र साहू और जगन्नाथ साहू नाम के दो स्नेक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे। दोनों ने कड़ी मेहनत और सावधानी के साथ करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद इस विशाल सांप को पकड़ा।

जब यह खबर आसपास फैली, तो स्कूल में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग 15 फीट लंबे सांप को देखने के लिए उत्साहित हो गए। सांप जोर-जोर से फुफकार रहा था और लगभग अपनी पूंछ के बल खड़ा हो रहा था, जिसे देखकर लोग दहशत में आ गए।

स्नेक हेल्पलाइन के सदस्यों ने इस ज़हरीले सांप को सुरक्षित पकड़ा और फिर उसे जंगल के एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया, ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में वापस लौट सके। इस पूरी घटना के बाद स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं, और स्कूल प्रशासन ने भी स्नेक हेल्पलाइन की तारीफ की है। बता दें कि किंग कोबरा सांप को सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक माना जाता है। ये काफी डरावने भी होते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version