झांसीब्रेकिंग न्यूज़
झांसी में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गढ़ीकरगांव में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

गढ़ीकरगांव में 24 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।आपको बता दें तहसील टहरौली के ग्राम में गढ़ीकरगांव में विवाहिता ज्योति अहिरवार पत्नी राहुल ने आज शाम 4 बजे मकान की कुंदी लगाकर फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली,बताया जा रहा है की उसकी सास भी घर पर नहीं थी,घर पर वह व उसकी तीन बच्ची थी।महिला ने किस कारण आत्महत्या की है,इस बात की जानकारी नहीं हो पाई।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार चौरसिया ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच पर परिजनों से मामले की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्डम हेतु भेज दिया है। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी