44 की उम्र में एक्टर बना चिप्स-नमकीन बेचने वाला शख्स, 22 साल में ही इंडस्ट्री से मोह हुआ भंग? बोले- ‘थक गया’

4 Min Read
44 की उम्र में एक्टर बना चिप्स-नमकीन बेचने वाला शख्स, 22 साल में ही इंडस्ट्री से मोह हुआ भंग? बोले- ‘थक गया’

फिल्मी दुनिया में ज्यादातर हस्तियां भागदौड़ में लगी रहती हैं और नए-नए प्रोजेक्ट्स की तलाश में रहती हैं। वह अपने काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि ना तो परिवार के लिए समय होता है और ना ही अपने लिए। इसके बाद भी ज्यादातर कलाकार सफलता और ज्यादा से ज्यादा काम करने के पीछे दौड़ते रहते हैं। लेकिन, दूसरी तरफ बोमन ईरानी हैं, जिन्होंने अपने नए पोस्ट से फैंस को हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हें प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ में देखने को बेताब हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने काम से दूर जाने की इच्छा जाहिर की है।

बोमन ईरानी के पोस्ट से चिंता में फैंस

बोमन ईरानी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस इस सोच में पड़ गए हैं कि क्या बोमन बॉलीवुड से ब्रेक लेने वाले हैं। अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘क्या आपको वो दिन याद हैं जब सब कुछ डेजा वू जैसा लगने लगता है? वही घिसी-पिटी कहानियां और ढेर सारा ड्रामा। सच कहूं तो, मुझे लगता है कि मैं आखिरकार अपनी हद पार कर चुका हूं। मैं थक गया हूं। शायद अब समय आ गया है कि थोड़ी देर के लिए दूर चला जाऊं, कोई अफरा-तफरी नहीं, कोई ड्रामा नहीं। मैं ठीक हूं, बस थोड़ी सांस लेने की जरूरत है। बस मेरे विचार… इसे ज्यादा मत समझो।’

44 की उम्र में किया था डेब्यू

बोमन ईरानी  ने इंडस्ट्री में तब अपने सफर की शुरुआत की थी, जब ज्यादातर कलाकार अपना आधा सफर तय कर चुके होते हैं। बोमन तब 44 साल के थे, जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखे थे। बोमन ईरानी ने 2000 के दशक की शुरुआत में डेब्यू किया था, उनकी पहली फिल्म ‘डरना मना है’ थी, जो 2003 में रिलीज हुई थी, लेकिन उन्हें असली पहचान संजय दत्त स्टारर ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से मिली थी, जिसमें उन्होंने डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाया था। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कुछ विज्ञापनों और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया था।

प्रभास की फिल्म में नजर आएंगे बोमन ईरानी

एक तरफ जहां बोमन ईरानी ने इस पोस्ट से फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है तो दूसरी तरफ हाल ही में ‘द राजा साब’ की टीम ने फिल्म से ईरानी के दिलचस्प किरदार से पर्दा उठाकर फैंस को हैरान कर दिया, जिससे इस अपकमिंग हॉरर-ड्रामा को लेकर दर्शकों में जिज्ञासा और भी बढ़ गई है। फिल्म के निर्माताओं ने 2 दिसंबर को बोमन ईरानी के जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया था और इसी के साथ उन्हें बर्थडे विश किया और एक्टर को बर्थडे विश करते हुए सम्मानित किया। प्रभास की हॉरर कॉमेडी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में 5 भाषाओं में रिलीज होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version