सोने की तलवार, 1250 किलो चांदी, 10 हजार साड़ियां, 70 के दशक की एक्ट्रेस के पास निकला था खजाना

3 Min Read
सोने की तलवार, 1250 किलो चांदी, 10 हजार साड़ियां, 70 के दशक की एक्ट्रेस के पास निकला था खजाना

सिनेमा की दुनिया में ऐसी कई हीरोइन्स आईं जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से दशकों तक  राज किया। लेकिन ऐसी कम ही एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने पहले सिनेमाई दुनिया में अपनी धाक जमाई और फिर राजनीति में एंट्री लेते ही छा गईं। हम आपको बताते हैं एक ऐसी हीरोइन की कहानी जिसने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और सियासी सफर में भी खूब नाम कमाने के साथ 6 बार मुख्यमंत्री की शपथ ली। जब इन एक्ट्रेस ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो अकूत संपत्ति का खजाना भी मिला। सोने की एक चमचमाती तलवार, 12 किलो चांदी और 900 कोरड़ रुपयों से ज्यादा की अचल संपत्ति इस एक्ट्रेस के नाम पाई गई। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार रहीं जयललिता हैं। 

मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले साल तोड़ा दम

24 फरवरी 1948 को मैसूर के मंडया में जन्मी जयललिता  का निधन 5 दिसंबर 2016 को हो गया था। लेकिन इसी साल मई के महीने में जयललिता ने 6वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया था। अपने फिल्मी करियर के दौरान सिनेमाई दुनिया पर राज करने वाली अभिनेत्री अम्मा के नाम से मशहूर हुईं और 6 बार मुख्यमंत्री रहीं।  

200 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

जयललिता ने 200 से ज्यादा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया। अपने  दिलकश डांस और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जानी जाने वाली, उन्होंने एम.जी. रामचंद्रन, शिवाजी गणेशन, एन.टी. रामाराव और अक्किनेनी नागेश्वर राव जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। 1970 के दशक में अपने चरम पर वह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से एक थीं जिनकी प्रति फिल्म लाखों में फीस थी।

अभिनेत्री से छह बार मुख्यमंत्री तक

1980 में जयललिता ने फिल्मों से संन्यास ले लिया और एम.जी. रामचंद्रन की अन्नाद्रमुक के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया। तेज़ी से आगे बढ़ते हुए, वह राज्यसभा सांसद और बाद में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं, इस पद पर उन्होंने छह बार कार्यभार संभाला। अपने समर्थकों के बीच ‘अम्मा’ के नाम से प्रसिद्ध, उन्होंने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं, जिससे विवादों के बावजूद उनकी राजनीतिक स्थिति मजबूत हुई।

10 हजार से ज्यादा मिली थी साड़ियां

70 के दशक के अंत तक उनकी गिनती भारत की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में होने लगी थी। 1997 में उनके पोएस गार्डन स्थित आवास पर एक नाटकीय आयकर छापे में भारी संपत्ति का पता चला – 10,500 साड़ियां, 750 जोड़ी जूते, 91 घड़ियां, 1,250 किलो चांदी, 28 किलो सोना, कई लग्ज़री कारें और अन्य उच्च-मूल्य वाली वस्तुएं। अनुमान है कि उनकी संपत्ति 900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इतना ही जयललिता के पास एक सोने की चमचमाती तलवार भी मिली थी। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version