Follow
आगरा। उप्र के आगरा जनपद के डौकी थाना क्षेत्र के नगला देवहंस में फतेहाबाद रोड पर आज बुधवार सुबह कैंटर ने बाइक सवार मां-बेटी और बेटे को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार तीनों लोगों की म़ृत्यु हो गई।
हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। मरने वाले हरीपर्वत के खंदारी स्थित आजाद नगर के रहने वाली कलावती उनकी बेटी अंजली और बेटा आशीष थे।
खंदारी के रहने वाले थे तीनों
घटना बुधवार सुबह 11:15 बजे की है। डौकी के नगला देवहंस के पास फतेहाबाद की ओर जा रही कैंटर ने सामने से आते बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। बाइक पर दो महिलाएं और युवक थे। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी फतेहाबाद भेजा। यहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार आगरा से फतेहाबाद की ओर जा रहे थे।
इंस्पेक्टर जय नारायण सिंह ने बताया मरने वाले मां-बेटी और बेटे हैं। तीनों की पहचान कलावती उनकी बेटी अंजली और बेटे आशीष के रूप में हुई है। वह खंदारी स्थित आजाद नगर के रहने वाले थे।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, दुर्घटना के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगाें को शांत कराया। इंस्पेक्टर डौकी जय नारायण सिंह ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हादसे के बाद भागते चालक को कैंटर समेत पकड़ लिया गया है।