फसल बीमा के नाम पर मजाक: इंश्योरेंस कंपनी ने कमाए 9.5 करोड़, बाबूराम को क्लेम मिला 2.72 रुपये

2 Min Read
फसल बीमा के नाम पर मजाक: इंश्योरेंस कंपनी ने कमाए 9.5 करोड़, बाबूराम को क्लेम मिला 2.72 रुपये

बरेली जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बहेड़ी के बाबूराम को 2.72 रुपये का क्लेम मिला। अखा गांव के सुरेश गंगवार को 3.76 रुपये क्षतिपूर्ति मिली है। ऐसे कई किसान हैं, जिन्हें 100 रुपये से भी कम क्लेम मिला है। इसके विपरीत, सेवा प्रदाता कंपनी इफको-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस ने 9.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। इसमें किसानों के प्रीमियम के 3.84 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। शेष धनराशि केंद्रांश और राज्यांश की है। 

अखा गांव के सुरेश गंगवार ने बताया कि उनके पास ढाई एकड़ खेती है। डेढ़ एकड़ में उन्होंने धान की फसल लगाई थी, जो बाढ़ से तबाह हो गई थी। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड पर 2.80 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसे वह अदा नहीं कर पाए हैं। फसल बीमा के नाम पर कितना प्रीमियम कटा, बैंक वालों ने इसकी कोई जानकारी या रसीद नहीं दी। उनके बैंक खाते में क्षतिपूर्ति के 3.76 रुपये आए हैं। 

वर्ष 2024-25 के खरीफ सीजन में 1,188 किसानों को क्लेम मिला है। इसमें भदपुरा ब्लॉक के फुलवईया के महेंद्रपाल को सर्वाधिक 76,289 रुपये का क्लेम मिला है। इनके पास 50 बीघे खेती है। 20 बीघे में धान की फसल थी जो बाढ़ से नष्ट हो गई थी। नुकसान के मुताबिक क्षतिपूर्ति नहीं मिलने की शिकायत महेंद्र भी कर रहे हैं। 

बहेड़ी के जाम अंतरामपुर के बाबूराम की धान की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई थी, लेकिन उन्हें क्लेम के नाम पर 2.72 रुपये ही मिले हैं। रामनगर के मऊचंदपुर निवासी इदरीश को 2.65 और चंद्रप्रकाश को  2.82 रुपये मिले हैं। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version