श्रावस्ती: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शनिवार की सुबह में एक दर्दनाक हादसा हुआ हैं। जिसमें यह पूरा मामला इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव के पास का हैं।बता दें,शनिवार सुबह छह बजे इनोवा कार पेड़ से टकर खा गई। जिसमें इकौना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार इनोवा कार बेलगाम हो गई और देखते ही देखते सड़क पर इनोवा कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकिआठ लोग घायल हो गए हैं। कार में बैठे सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पंजाब के लुधियाना से इकौना आ रहे थे। दर्दनाक हादसे में सड़क पर चीख-पुकार मच गई।जिसमें आते -जाते लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बहराईच के जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
एसपी श्रावस्ती प्राची सिंह ने बताया- कि हादसे में घायल हुए लोगों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं।साथ में यह भी बताया कि यह सभी 14 लोग एक ही कार में भरकर लुधियाना से आ रहे थे। जैसे ही इनकी गाड़ी इकौना थाना क्षेत्र में आई, बेलगाम हो गई। आपको बता दें,आशंका है कि पूरी रात गाड़ी चलाने की वजह से हादसे के वक्त कार चालक को नींद की झपकी आ गई। जिसमें उसका गाड़ी के साथ नियंत्रण छूट गया और देखते ही देखते गाड़ी की पेड़ से टक्कर हो गई।उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टक्कर इतना जोरदार था कि इसकी आवाज काफी दूर तक सूनी गई।एक बार तो लगा कि कोई बम विस्फोट हुआ है।