कानपुर नगरदेश
कानपुर में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने लोडर को मरी टक्कर ,हादसे में 3 भाइयों की हुई मौत
कानपूर के घाटमपुर से है,जहाँ थाना क्षेत्र के धरमपुर में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को टक्कर मारी दी।

खबर कानपूर के घाटमपुर से है,जहाँ थाना क्षेत्र के धरमपुर में देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर को टक्कर मारी दी।इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वही पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कानपुर के घाटमपुर में गुरुवार रात करीब 11 बजे कानपुर-सागर हाईवे पर धरमपुर बंबा के पास भीषण सड़क हादसा हो गया और इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक ओवर टेक करने के प्रयास में लोडर को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित घर में जा घुसा। हादसे में लोडर सवार तीन भाई में से एक की मौके पर मौत हो गई.. दो गंभीर रूप से घायल हो गए,उन्हें सीएचसी पतारा से उपचार के लिए हैलट रेफर कर दिया गया,देर रात हैलट में उपचार के दौरान दोनों की सांसें थम गईं।